जालंधर (हितेश सूरी) : गतरात्रि वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के दूसरे दिन ‘बीएम टाइल्स वारियर्स’ और ‘करतार वॉरियर्स’ एवं ‘साईं वॉरियर्स’ और ‘जुनेजा वॉरियर्स’ के बीच में जबरदस्त मुकाबला हुआ। वॉरियर्स एनजीओ ग्रुप के अध्यक्ष वरुण कोहली के नेतृत्व में T-BLOCK GROUND, 66 फीट रोड, जालंधर हाइट्स में बहुत धूम-धाम से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली पंजाबी फिल्म ‘वड्डा घर’ की स्टारकास्ट टीम क्रिकेट टूर्नामेंट में विशेष तौर पर पहुंची और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।इस मौके पर फिल्म अभिनेता जोबनप्रीत सिंह, अभिनेत्री मैंडी तखर, डायरेक्टर कमलजीत सिंह, विश्व व्यापी वितरक लवप्रीत सिंह संधू, पंजाब वितरक सनी वालिया सहित अन्य विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान वरुण कोहली ने बताया कि 4 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 4 टीमें चैंपियनशिप खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें कुल 44 खिलाड़ी मैदान पर अपना कौशल प्रदर्शित करेंगे। वही दूसरे दिन आयोजित हुए मैच बहुत रोमांचक रहे। उन्होंने बताया कि पहला मैच ‘बीएम टाइल्स वारियर्स’ और ‘करतार वॉरियर्स’ के बीच हुआ, जिसमे करतार वॉरियर्स ने अनु बजाज की कप्तानी में शानदार जीत हासिल की और वही ‘साईं वॉरियर्स’ और ‘जुनेजा वॉरियर्स’ के बीच दूसरा हाई वोल्टेज मैच हुआ जोकि विशाल चड्ढा की कप्तानी में साईं वॉरियर्स ने मैच जीत लिया।
उन्होंने कहा कि साईं वॉरियर्स ने 3 ओवर में 3 विकेट पर 15 रन बनाने के बाद 12 ओवर में 172 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसमे भव्य शर्मा ने 99 रन की मनोरंजक और रोमांचक पारी खेली, जिसके बाद कप्तान विशाल चड्ढा ने आखिरी ओवर में शिविक आहूजा को लगातार 4 छक्के लगाकर शानदार वापिसी की। हालांकि जुनेजा वारियर्स ने बाद में कड़ी वापसी की और उनकी टीम आखिरी ओवर तक संघर्ष करती रही और अंत में 12 रनों से हार गयी।इस दौरान श्री कोहली ने पंजाबी सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए सभी पंजाबी फिल्म निर्माता, निर्देशकों, सितारों और टीम के प्रयासों की सराहना की है। कार्यक्रम में वरुण कोहली, दविंदर सैनी, विशाल चड्ढा, शमील, नितिन पुरी, संजीव अरोड़ा, अनु बजाज, अंकुर सहगल, संजीव आहूजा, विकास शर्मा, बॉबी रतन, अमित, गगनदीप सिंह, संजीव कलसी ने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और उनकी टीम को फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि टूर्नामेंट 5 दिसंबर 2024 को शुरू होगा और फाइनल मैच 8 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सार्वजनिक है और प्रवेश नि:शुल्क है।