
लुधियाना (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : पंजाब के लुधियाना से ट्रिपल मर्डर की एक बड़ी खबर सामने आई है। लुधियाना के लक्ष्मीनगर इलाके में एक ही परिवार के 3 लोगों का कत्ल कर दिया गया है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक थाना सलेम टाबरी के अधीन आते लक्ष्मीनगर में ये सनसनीखेज वारदात हुई है। वारदात का पता सुबह 10 बजे लगा, जब दूध देने वाला व्यक्ति उनके घर आया। किसी ने भी दूध लेने के लिए दरवाजा नहीं खोला। शक होने पर उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तीन लाशें पड़ी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम जांच के लिए पहुंच गई है।