AMERICAAMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCANADACHANDIGARHCRIMEDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURINTERNATIONALJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNATIONALNAWANSHAHRPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPOLITICSPUNJABROPARSANGRURTARN TARAN

खिसियाए आतंकी पन्नू ने चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में भी जबरदस्ती घुसेड़ी नाक : बोला – आरोपियो की मदद करेगी SFJ, CM मान व पंजाब पुलिस को दी गिदड़भभकी

जालंधर (योगेश सूरी) : “हाथ न पहुंचे थू कौड़ी” कहावत चरितार्थ करते हुए अब कुख्यात आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में भी जबरदस्ती नाक घुसेड़ने की कोशिश की है l अपने नए वीडीयो में उसने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब पुलिस को चुनौती देते हुए गिदड़भभकी दी है।

पन्नू ने अपना नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें उसने चंडीगढ़ ब्लास्ट के आरोपियों की कानूनी सहायता करने की बात कही है। वहीं, पंजाब पुलिस के अधिकारियों के लिए भी आगे ऐसे ही हमले करने की चुनौती दी है।आतंकी पन्नू ने अपनी वायरल वीडियो में कहा- चंडीगढ़ धमाका खालसाई इंसाफ की आवाज बुलंद करता है। संदेश देता है सीएम भगवंत मान को। खाकी का साथ कुर्सी तक का, केसरी से वैर जिंदगी तक का। चंडीगढ़ में ब्लास्ट करने वालों के सिर पर पंजाब पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा है। सिख फॉर जस्टिस 5 लाख नौजवानों के बचाव पर खर्च करेगी। SFJ का संदेश है जसकीरत सिंह चाहल जैसे पुलिस अधिकारियों को। आज भगवंत मान पंजाब के युवाओं का कत्ल गैंगस्टर या आतंकियों के नाम पर करता है। खालसाई इंसाफ की गोली हमेशा पीछा करेगी। SFJ पंजाब को आजाद करवाने के लिए वोटों की मुहिम चला रही है। भगवंत मान और पुलिस अधिकारी याद रखें, लिस्टें बनी हैं, चुन-चुन का इंसाफ लिया जाएगा।

चंडीगढ़ का मुख्य आरोपी हुआ अरेस्ट

आतंकी पन्नू का ये वीडियो आतंकी हमला करने वाले आरोपी रोहन मसीह की गिरफ्तारी से पहले आया है। कुछ समय पहले ही पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी साझा की है कि पुलिस ने ग्रेनेड फेंकने वाले एक आरोपी रोहन मसीह को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी अमृतसर के गांव पासिया का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

बब्बर खालसा इंटरनेशनल ले चुका जिम्मेदारी

चंडीगढ़ के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल पहले ही ले चुका है। बीते ही दिन हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली गई है, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही जालंधर के नकोदर में 1986 की घटना का जिक्र भी किया है। जिस समय 1986 की घटना हुई थी, रिटायर्ड एसएसपी जसकीरत सिंह पंजाब पुलिस में नकोदर में एसएचओ थे।बता दे की चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में बुधवार शाम 6.03 बजे पकड़े गए आरोपी रोहन मसीह ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर हैंड ग्रेनेड फेंका था। वे उस दिन अमृतसर से चंडीगढ़ इस वारदात को अंजाम देने के लिए रवाना हुआ था और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। रोहन और उसका साथी दोनों एक ऑटो में चंडीगढ़ के सेक्टर 43 से सेक्टर 10 में पहुंचे थे और उसी ऑटो में भागे थे। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था। मात्र 2 दिन से भी कम समय ने पुलिस ने इस घटना के एक आरोपी रोहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!