
जालंधर (हितेश सूरी) : बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में सेवा समिति (दशहरा कमेटी), नेता जी पार्क समीप मास्टर तारा सिंह नगर द्वारा दशहरा उत्सव बहुत धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है, जिसे लेकर सेवा समिति (दशहरा कमेटी) के चेयरमैन प्रदीप वासुदेव ने अपने साथियों सहित हिन्द समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा का मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान पदम् श्री विजय चोपड़ा ने समारोह का निमंत्रण पत्र रिलीज करते हुए प्रदीप वासुदेव व उनकी संस्था द्वारा किये जा रहे नेक कार्यों की भरी-भूरी प्रशंसा की है। सेवा समिति (दशहरा कमेटी) के चेयरमैन प्रदीप वासुदेव ने बताया कि परम पूज्य देवा मां जी की आपार कृपा व मोहल्ला निवासियों के सहयोग व मार्ग दर्शन से विजयदशमी का पावन उत्सव 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को परिवारिक माहौल में नेता जी पार्क समीप मास्टर तारा सिंह नगर में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा 24 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे दशहरा ग्राउंड नेता जी पार्क से आरम्भ होगी। उन्होंने बताया कि श्रीमती वर्षा भनोट द्वारा सुसज्जित विभिन्न झांकियों व हाथी, घोड़ों व बैंड बाजो के साथ शोभायात्रा दोपहर 1:30 बजे पंडित सुनील मिश्रा द्वारा आरती उपरांत शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव में रंग बिरंगी आतिशबाज़ी आकर्षण का केंद्र होगी। उन्होंने कहा कि समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा शामिल होंगे। श्री वासुदेव ने बताया कि समारोह में जालंधर के डीसी विशेष सारंगल, एडीसी वरिंदर बाजवा, डीसीपी जगमोहन सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, विधायक रमन अरोड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, पूर्व विधायक केडी भंडारी, पूर्व मेयर राकेश राठौर, पूर्व विधायक रजिंदर, सहित अन्य गणमान्य विशेष तौर पर शामिल होंगे। इस अवसर पर सुधीर लूथरा, विनोद शर्मा बिट्टू, सुनील कुंद्रा, सतीश चोपड़ा, कमलेश, शैलेश, वंश वासदेव, हार्दिक, अमित व अन्य उपस्थित रहे।