
जालंधर (हितेश सूरी) : आज न्याय मोर्चा पंजाब कि बैठक पंजाब प्रधान राजू पहलवान जी की अगुवाई में होई। जहा राजू पहलवान ने बताया कि जालंधर शहर में दड़े सट्टे का कारोबार बेखौफ चल रहा है न्याय मोर्चा की ओर से कई बार पुलिस प्रशासन को लिखित में शिकायत दे दी गई लेकिन पुलिस की कुछ काली भेड़ें इन दडे सट्टे कारोबारियों से मिली हुई है जिस कारण इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती। यह दडे सट्टे का कारोबार सरेआम बाजिया वाली मार्केट, गुड मंडी ,सब्जी मंडी, ज्योति चौक ,पटेल चौक ,गढ़ा रोड ,प्रताप बाग ,और कई जालंधर शहर के आसपास के इलाकों में चल रहा है न्याय मोर्चा पंजाब प्रशासन से मांग करती है कि जल्द से जल्द इन की दुकानें बंद करा कर इन पर कानूनी कार्रवाई की जाए नहीं तो न्याय मोर्चा पंजाब उनकी दुकानों के बाहर बैठकर प्रदर्शन करेगी और कार्रवाई करवाएंगी!