
चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो): एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत अधीन केंद्रीय जेल पटियाला में बंद अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जेल विभाग द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर मजीठिया को जेल के भीतर ही स्पेशल सेल में शिफ्ट कर दिया गया। जेल विभाग को पंजाब पुलिस के सुरक्षा विंग की ओर से इनपुट भेजा गया था कि अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया कई देश विरोधी व गड़बड़ी फैलाने वाले संगठनों के निशाने पर रहे हैं। उन्हीं संगठनों से जुड़े रहे कई लोग जेल में बंद हैं इसलिए जेल के भीतर उनकी जान को खतरा हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा।