Cabinet Meeting: हिमाचल में बसों में सफर हुआ महंगा, सात रुपये देना पड़ेगा न्यूनतम किराया

शिमला। हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग में सोमवार को कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट मीटिंग बस का किराया बढ़ाने को लेकर फैसला लिया गया है। हिमाचल में बस का किराया अब 25 प्रतिशत तक बढ़ेगा। मंत्रिमंडल ने किराया बढ़ाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट को देखते हुए बस किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सरकार को कोरोना काल के दौरान 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
न्यूनतम किराया अब सात रुपये देना होगा
बस किराया 25 प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही अब न्यूनतम किराया भी ज्यादा देना पड़ेगा। बस में पहले न्यूनतम किराया पांच रुपये लगता था, लेकिन अब पांच की बजाय सवारियों को सात रुपये देने पड़ेंगे। काफी लंबे समय से कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे लोगों को अब बढ़े हुए किराये की मार झेलनी पड़ेगी।
बसों में फ्री सफर नहीं कर पाएंगे विधायक और मंत्री
इसके अलावा विधायक और मंत्री हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस में मुफ्त सफर नहीं कर पाएंगे। हालांकि, पूर्व विधायकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अन्य महत्वपूर्ण फैसले
- सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग कैबिनेट मीटिंग को पेपर वर्क से मुक्त करेगा
- शिक्षा विभाग में कार्यरत ईजीएस को ग्रामीण विद्या उपासक में बदला जाएगा।
- 38 पुरानी एंबुलेंस को रिप्लेस करने की भी कैबिनेट से मंजूरी। अभियोजन विभाग में अनुबंध आधार पर जेओए आईटी के तीन पद भरे जाएंगे।
- प्रदेश में शिक्षा विभाग में सहायक लाइब्रेरिरयन के 771 रिक्त पदों को कनिष्ठ कार्यालय सहायक (पुस्तकालय) में परिवर्तित करने को मंजूरी।
- 34 ईजीएस अनुदेशकों को ग्रामीण विद्या उपासकों के रूप में परिवर्तित करने का फैसला, जिन्होंने इसके लिए अनिवार्य योग्यता पूर्ण कर ली है।
- चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खंड मेहला-1 ग्राम पंचायत बाकन के अंतर्गत लोअर थरेड़ी में नया राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने को मंजूरी।
- ऊना जिला के लाला जगत नरैण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द को वर्तमान नीति के अनुरूप पात्र शिक्षकों और गैर शिक्षक स्टाफ सहित सरकारी नियंत्रण में लेने का निर्णय।