
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के युवा अकाली नेता हर्षपाल सिंह को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें यूथ अकाली दल जालंधर शहरी का सचिव नियुक्त किया है l श्री हर्षपाल को शिअद-बसपा के जालंधर सेन्ट्रल से उम्मीदवार चंदन ग्रेवाल ने उनका नियुक्ति पत्र सौंपा है lहर्षपाल सिंह ने अपनी नियुक्ति के लिए सुखबीर सिंह बादल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, परमबंस सिंह बंटी रोमाना, चंदन ग्रेवाल का धन्यवाद किया है l इस अवसर पर पूर्व मेयर सुरेश सहगल, सुखमिन्द्र सिंह राजपाल, प्रभ सिंह, जसराज सिंह, कंवलप्रीत सिंह, ऋषभ धीर, लवप्रीत सिंह, मयंक सैनी, जसमीत कोछड़, किरतप्रीत सिंह सहित अन्य गणमान्य विशेष रुप में उपस्थित थे।