जालंधर (हितेश सूरी) : प्रभु श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में महानगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था याराना क्लब (रजि.) जालंधर द्वारा अपने प्रोजैक्टों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 22 जनवरी को क्लब के प्रधान संदीप जिंदल के दिशा-निर्देशानुसार महासचिव प्रि. राजन शर्मा के नेतृत्व में प्रोजेक्ट आयोजक संजय जैन व सह-आयोयक अजय अग्रवाल की देख-रेख में श्री चैतन्य महाप्रभु राधा गोबिंद देव मंदिर, मंडी रोड़ समीप रेलवे स्टेशन में अपना मासिक प्रोजेक्ट किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए याराना क्लब (रजि.) के प्रधान संदीप जिंदल ने बताया कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश-विदेश में बसे भारतीयों में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि देश भर में लोग इस दिन को महा दीपावली के रूप में मनाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में याराना क्लब (रजि.) जालंधर द्वारा 22 जनवरी को सांय 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्री चैतन्य महाप्रभु राधा गोबिंद देव मंदिर, मंडी रोड़ समीप रेलवे स्टेशन में भव्य श्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री हरिनाम संकीर्तन में शामिल होने वाले सभी भक्तों के लिए लंगर का भी विशेष प्रबंध किया गया है। इस अवसर पर मनीष जिंदल, तेजिंदर भगत, वरुण गुप्ता, राघव जिंदल व राजिंदर पप्पी ने सभी शहरवासियों को कार्यक्रम में परिवार सहित शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024