
जालंधर (मुकुल घई) : सांझी सेवा समिति द्वारा मासिक राशन वितरण सामरोह सम्पन हुआ, जिसमे मुख्य तौर पर प्रमोद पंडित , कीमती लाल शामिल हुए। जिनकी तरफ से समिति को भरपूर सहयोग दिया गया। इस दौरान प्रधान रिंकू सहगल ने कहा कि यह समिति श्री विजय चोपड़ा द्वारा दी गयी प्रेरणा के अनुसार ही सब कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लंगर सेवा सब से उत्तम सेवा है। इस अवसर पर चेयरमैन सतीन नाहर , मनमोहन गुप्ता , पन्नालाल , सतपाल सेतिया , राजू चावला , सोनू , मोनू , करण , उमेश ढींगरा , नवीन खन्ना , सुशील , अशोक, विजय सहगल , सुरिंदर भंडारी व अन्य मौजूद रहे।