शिव सेना टकसाली के पदाधिकारियों ने डीसीपी नरेश डोगरा को सौंपा मांग पत्र ; पढ़ें क्यों ??
जालंधर (हितेश सूरी) : शिव सेना टकसाली राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सूरी के दिशा निर्देश अनुसार आज पंजाब चेयरमैन सुनील बंटी व जिला अध्यक्ष व न्याय मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष राजू पहलवान ने डीसीपी ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी नरेश डोगरा को डीजीपी पंजाब के नाम एक मांग पत्र सौंपा है। मिली जानकारी के अनुसार शिव सेना टकसाली द्वारा पुलिस कमिश्नर जालंधर दफ्तर के बाहर पूजा अरोड़ा की गिरफ्तारी न होने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाना था। लेकिन माहौल को तनाव पूर्ण होता देखकर डीसीपी नरेश डोगरा व डीएसपी सरूप डोगरा मौके पर शिव सेना टकसाली कार्यालय बस स्टैंड में पहुंच गए। जहाँ उन्होंने शिव सेना टकसाली के पदाधिकारियों से मांग पत्र लेकर दोषियों पर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान श्री राजू व बंटी ने बताया कि कुछ दिन पहले पूजा अरोड़ा नामक महिला ने अनुसूचित जाति के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उन्होंने बताया कि अमृतसर के जिला प्रधान (एससी विंग) राकेश कुमार टाफी के बयानों के तहत अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करके अमृतसर के थाना कोतवाली में 29 जून को पूजा अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया था। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा पूजा अरोड़ा को गिरफ्तार नहीं किया गया। इसी मामले को लेकर शिव सेना टकसाली द्वारा पुलिस कमिश्नर जालंधर दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करना था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने माहौल तनाव पूर्ण होता देखकर शिव सेना टकसाली के पदाधिकारियों से मांग पत्र लेकर दोषियों पर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।