नई दिल्ली/मुंबई/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : टीवी सीरियल्स और फिल्मों के प्रसिद्ध अदाकार रहे अरुण बाली का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अरुण बाली लम्बे समय से म्यास्थेनिया ग्रेविस नामक बीमारी से जूझ रहे थे जोकि नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है। बता दे कि स्व. अरुण बाली तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। जिसके बाद आज 79 वर्षीया अरुण बाली ने मुंबई में आखिरी सांस ली है । गौरतलब है कि ‘देश में निकला होगा चांद’, ‘मर्दाया, चाणक्य’, ‘आरोहण’, ‘फिर वही तलाश’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘कुमकुम’, ‘जय हनुमान’, ‘उतरन’, ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘महादेव’, ‘कैसा ये इश्क है’, ‘महाकुंभ’, ‘प्यार को हो जाने दो’, ‘आम्रपाली’, ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ जैसे बड़े शोज में नजर आ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अरुण बाली का जन्म पंजाब के जालांधर में हुआ था, लेकिन अपने एक्टिंग करियर के शौक के चलते वो मुंबई शिफ्ट हो गए थे। अदाकार अरुण बाली ने शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार, सुशांत सिंह राजपूत, आमिर खान सहित कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। श्री बाली ने इंडस्ट्री में टीवी शो ‘दूसरा केवल’ के साथ इंडस्ट्री में 1989 में कदम रखा था, इसके बाद उन्होंने 1990 में फिर वही तालाश शो में काम किया। 1991 में सौगंध से अरुण बाली ने फिल्मों में एंट्री ली। इस फिल्म के बाद वह ‘यलगार’, ‘राजू बन गया जेंटलमेन’, ‘हीर-रांझा’, ‘केदारनाथ’, ‘बागी’, ‘पानीपथ’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उनकी आखिरी फिल्म आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी। बता दे कि अरुण बाली खुद भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा और जाना-माना नाम थे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024