BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHARPUNJABVIDEOS

A.U Small Finance Bank ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नगर में बांटे मास्क और सैनीटाइजर ; लोगो को कोरोना के प्रति किया जागृत

जालंधर (धीरज अरोड़ा) : कल मॉडल टाउन मार्किट में मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन के SHO सुरजीत सिंह व उनकी टीम के द्वारा जालंधर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशों के अनुसार लोगो को मास्क लगा कर घूमने और सामाजिक दूरी बना कर रखने की मुहीम को चलाया जा रहा है। जालंधर पुलिस कमिश्नरेट की इस मुहीम के तहत जालंधर मॉडल टाउन की ए.यू स्माल फाइनेंस बैंक (A.U Small Finance Bank) की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर मास्क ओर सैनीटाइजर बांटे ओर लोगो को जागरूक किया। वही पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क न पहनने पर कुछ लोगो के चालान भी काटे गए। इस दौरान से मुख्य रूप से बैंक शाखा प्रमुख लविंदर सिंह , मनोज अटवाल , सरबजीत सिंह , गुरमनप्रीत सिंह , बिक्रम अजित सिंह , इंद्रपाल सिंह ,जै वीर सिंह , सुखदीप सिंह , राहुल व अन्य वालंटियरों ने लोगो को इस मुहिम के बारे में जागरूक किया और साथ ही लोगो को कोरोना के रोजाना बढ़ते मामलों के बारे में भी अवगत किया। बता दे कि ए.यू स्माल फाइनेंस बैंक (A.U Small Finance Bank) अक्सर समाज सेवा के कार्य करता रहता है और लोगो को समाज के प्रति जागरूक करता रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!