जालंधर (मुकुल घई) : गतदिवस जालंधर दौरे पर आए शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा रोड शो किया गया। बता दे कि जब उनका काफिला जालंधर सैंट्रल हल्के पर पहुंचा तो जालंधर केन्द्रीय विधानसभा हल्के से शिअद व बसपा के सांझे उम्मीदवार चंदन ग्रेवाल ने श्री बादल का हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान फगवाड़ा गेट एसोसिएशन की तरफ से भी सुखबीर बादल का फगवाड़ा गेट मार्किट पर पहुँचने पर भरपूर स्वागत किया गया।
इस मौके पर श्री बादल लोगो के साथ फोटो व सेल्फियां करवाते नज़र आएं। इस अवसर पर फगवाड़ा गेट स्थित वेज्जि चांप नामक दुकान के मालिक दुग्गल ब्रदर्स ने सुखबीर बादल के साथ विशेष मुलाकात की व साथ ही उन्होंने आगामी चुनावों व फगवाड़ा गेट मार्किट के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया। दुग्गल ब्रदर्स ने सुखबीर बादल को हर संभव सहयोग देने का वादा किया। इस उपरांत सुखबीर सिंह बादल का काफिला जे.सी रिसोर्ट की ओर रवाना हो गया।