
मोगा/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : वारिस पंजाब दे संस्था के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह मोगा से हरियाणा के लिए बड़े काफिले के साथ रवाना हो चुका है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के करनाल में अमृतपाल किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दे कि गतदिवस अमृतपाल सिंह अपने एक करीबी रिश्तेदार से मिलने मोगा गांव सिंघांवाला पहुंचा था और उसके बाद अमृतपाल सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित नगरकीर्तन में एक स्वागती मंच में विशेष रूप में उपस्थित होकर संगत से रुबरुं होना था। लेकिन बीतें दिनों हिन्दू नेता सुधीर सूरी का अमृतसर में दिनदिहाड़े गोलियां मारकर क़त्ल कर दिया गया था, जिसकी वजह से पंजाब का माहौल ख़राब हो गया था क्योकि सोशल मीडिया पर सूरी को गोलियां मारने वाले संदीप सनी की अमृतपाल सिंह के साथ वीडियो वायरल हो रही है। जिसके बाद से हिन्दू नेताओं व संगठनों द्वारा राज्य में विभिन्न स्थानों पर अमृतपाल सिंह के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन को यह इनपुट मिली थी कि अमृतपाल सिंह के नगर कीर्तन में शामिल होने से कोई अप्रिय घटना घट सकती है, जिसके तहत पुलिस प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात करके अमृतपाल सिंह को नजरबंद कर दिया गया था। लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिस प्रशासन ने अमृतपाल को फ्री भी कर दिया था। पुलिस प्रशासन ने यह भी कहा कि हम ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार नहीं किया था, सिर्फ उन्हें जालंधर जाने से रोका था। गौरतलब है कि हिन्दू नेता सूरी के बेटे की मांग पर प्रशासन ने सुधीर सूरी मर्डरकेस में अमृतपाल सिंह का नाम नामजद किया गया है। सूत्रों की मानें तो आज अमृतपाल सिंह करीब एक बजे हरियाणा के करनाल शहर में होने वाले कार्यक्रम के लिए एक बड़े काफिले के रूप में रवाना हुए हैं।