जालंधर (धीरज अरोड़ा) : न्यूज़ लिंकर्स टी.वी. द्वारा श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के तत्वावधान में 17 अप्रैल को पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा की अध्यक्षता में निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा का लाईव प्रसारण हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया जा रहा है l पंजाब केसरी पत्र समूह के निदेशक श्री अविनाश चोपड़ा को शुभकामनाएं देते हुए न्यूज़ लिंकर्स टी.वी. के संपादक हितेश सूरी ने बताया कि श्री राम नवमी शोभायात्रा के सम्बंध में श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित सभी बैठकों का न्यूज़ लिंकर्स टी.वी. पर सीधा प्रसारण किया गया है, जिन्हें केवल जालंधर ही नहीं बल्कि पंजाब भर के दर्शकों द्वारा देखा जा रहा है l उन्होंने बताया कि श्री राम नवमीं शोभायात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को न्यूज़ लिंकर्स टी.वी. की कैमरा टीमों द्वारा लाईव प्रसारित किया जाएगा l
इस अवसर पर श्री अविनाश चोपड़ा ने न्यूज़ लिंकर्स टी.वी. द्वारा किये जा रहे विभिन्न्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की प्रशंसा की है। लाईव प्रसारण के संबंध में जानकारी देते हुए हितेश सूरी ने बताया कि 16 अप्रैल मंगलवार को श्री नौहरियां मन्दिर में प्रात: 8 बजे श्री रामायण पाठ के शुभारंभ से बुधवार 17 अप्रैल को प्रात: 8 बजे पाठ के विश्राम तक व इसके बाद हिन्द समाचार ग्राउंड में श्री राम नवमीं शोभायात्रा के सम्बंध में आयोजित होनें वाले सारे आयोजनों का लाईव प्रसारण किया जाएगा l उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को 1 बजें शुरु होनें वाली श्री रामनवमी शोभायात्रा की पूरी नगर परिक्रमा का प्रसारण भी दर्शक लाईव देख सकेंगे l श्री सूरी ने आगे कहा कि श्री राम भक्त घर बैठे ही फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भव्य श्री राम नवमी शोभायात्रा का लाइव प्रसारण देखने के साथ-साथ हमारी वेबसाइट www.newslinkers.com पर खबर भी पढ़ सकते है। श्री सूरी ने सभी शहरवासियों से भव्य श्री राम नवमी शोभायात्रा में शामिल होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया।