
फगवाड़ा (टिंकू) : अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित गौशाला रोड और सलाई रोड के दुकानदारों द्वारा इकट्ठे होकर कॉफी और बिस्कुट का लंगर लगाया गया। उन्होंने गुरु जी को याद किया। बता दे कि गुरु जी का जन्म 26 जनवरी 1682 को पिता श्री भगता जी तथा माता जीऊणी जी के गृह पहूविंड , जिला तरनतारन में हुआ। इस अवसर पर कुलदीप सिंह बरवानी , गुरमीत सिंह , सुरेंद्र कुमार मदन , मोहन कट्टर , पंकज वर्मा , सुखजिंदर सिंह , कुलदीप सिंह , सनी ढाबा राजू रिंकू बंटी , परमजीत पम्मा ,राजेश व अन्य उपस्थित थे।