
चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : भाजपा के पूर्व नेता व पूर्व मंत्री अनिल जोशी सहित भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता 20 अगस्त को शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है की श्री जोशी के साथ, बठिंडा से भाजपा जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता, होशियारपुर के पूर्व विधायक, लुधियाना के पूर्व डिप्टी मेयर और लुधियाना जिले के एक अन्य नेता, जिन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था, भी अकाली दल में शामिल होंगे ।
ऐसा माना जा रहा है की शिअद अमृतसर के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से अनिल जोशी को उम्मीदवार बनाएगा l जोशी के नज़दीकी सूत्रों के अनुसार जोशी ने अकाली दल में शामिल होने का मन बना लिया है व उनकी शिअद हाईकमान से बात भी सिरे चढ़ चुकी है l बता दे की BJP ने जुलाई में किसानों के पक्ष में बोलने व पार्टी की राज्य व केन्द्रीय लीडरशीप का विरोध करने के कारण उन्हें पार्टी ने 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था l