
जालंधर (ब्यूरों) : जालंधर के आज एक वरिष्ठ पत्रकार ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर कहा कि आपने ‘सिफारशी DPRO’ नियुक्त करके अपने आगामी चुनावों में बड़ी मुसीबत खड़ी कर दीं है। आपकी जानकारी के लिए ‘एक राज्य या एक देश का प्रभारी केवल देश के प्रचार-संचालन पर ही निर्भर करता है’। लेकिन अत्यंत शर्मनाक बात यह है कि बाकी जिलों का तो पता नहीं मगर जालंधर में आपने अपने कार्यकाल में जितने भी DPRO नियुक्त किये है, वो सिर्फ सिफारशी, और कुंठाग्रस्त पत्रकार नियुक्त किये है। क्या आपको पता है कि मेरे जैसे कितने पत्रकार आपके शासन की गतिविधिया छापकर साधारण लोगो तक पहुंचाते है ? वरिष्ठ पत्रकार ने अपने पत्र में कैप्टेन सरकार को चेताया है कि मेरे इस पत्र के बाद तथाकथित पत्रकारों और जालंधर में बैठ रहे तथकथित सिफारशी डिप्टी डायरेक्टर बनाये गए एक पत्रकार के पिछले कार्यकाल के सारे चिठे RTI के माध्यम से आपके सामने स्पष्ट किये जायेंगे। जिन लोगो ने इंग्लिश अखबारों में काम किया है और हिंदी पत्रकारों की अनदेखी की है आपने उनको आँखे मूँद कर तरक्कीा दीं है। चिट्ठी में पत्रकार ने लिखा है कि तकनीकी सिस्टमों में घोटाले करके , बड़ी -बड़ी सिफारिशें करवा के डिप्टी डायरेक्टर और जालंधर के आपके प्रवक्ता DPRO के रूप में अपनी टीम बनने वाले लोग किस क्षमता के मालिक है , यह आपको जरूर बताया जायेगा। (क्रमश)