
जालंधर (हितेश सूरी) : सत्ताधारी कांग्रेस के विरुद्ध लोगों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा l लोगों में परिवारो सहित कांग्रेस को छोड़ कर आप में शामिल होने की होड़ सी मच गई है l वार्ड नं 52 में भी आज लगभग 15 परिवारो नें आगामी विधानसभा चुनावों में आप के उम्मीदवार डॉ. संजीव शर्मा के माध्यम से आप में शामिल होने की घोषणा की है l बता दे की डा. संजीव शर्मा इस बार जालंधर के सैन्ट्रल विधानसभा हल्के से सशक्त विधायक के रुप में उभरते दिखाई दे रहे है। आज वार्ड नम्बर 52 में एक भारी इक्टठ को सम्बोधित करते हुई डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि अगर बीजेपी राज्य को दलित मुख्यमंत्री अथवा उप-मुख्यमंत्री देने की घोषणा के प्रति गम्भीर है तो बीजेपी को अपने स्वंय शाषित राज्यों से इस घोषणा की शुरुआत करके दिखानी चाहिए l उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में SC/ST छात्रों के मामले को लेकर गम्भीर है l अकाली दल के पंजाब में बसपा के साथ गठजोड़ को आड़े हाथो लेते हुए डा. शर्मा ने कहा की अकाली दल को पता है की उन्हें 117 उम्मीदवारों को खोजने में समस्या है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव सुभाष शर्मा ने कहा की हमारी पार्टी में सिफारिशी व अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है l इस लिए ही आप द्वारा डा. संजीव शर्मा को सशक्त जनता विधायक के रुप में प्रस्तुत किया जा रहा है l
डा. शर्मा ने बैठक में उपस्थित भारी जनसमूह को देखते हुए कहा की वह सैन्ट्रल विधानसभा हल्के के लोगो का आम आदमी पार्टी के लिए उत्साह देखकर अत्यंत भावुक है l उन्होनें कहा की वह सैन्ट्रल विधानसभा हल्के में विधायक के रुप में नहीं परिवारिक सदस्य के रुप में काम करने को लेकर उत्साहित है l उन्होंने कहा की कैप्टन सरकार की उयइससे बढ़कर बेवसी क्या होगी की उन्हें खुद स्वीकार करना पड़ा है की उनके विधायक उनके वश में नहीं है l डा. शर्मा ने कहा की SC/St घोटाले के आरोपी साधु सिंह धर्मसोत जैसे मंत्रीयों को तो स्वयं मंत्रीपद ले इस्तीफा दे देना चाहिए। इस एकत्रिता में गुरप्रीत कौर संयुक्त सचिव महिला विंग जालंधर और मनु पाबला ब्लाक अध्यक्ष ने भारी गिनती में महिला सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर तेजपाल सिंह, मनजीत सिंह रावत, अजय गिल, राजीव गिल, संजय गिल, प्रोफेसर राजेश कोचर, परितोष शर्मा, राजेश दत्ता भी मौजूद थे l पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में चंद्र गिल, राकेश कुमार, उदय, आकाश, अजय, वरिंदर गिल, पुरषोतम लाल , बिन्दू , मिंधो, आशा , बबली , सुमन , मानव , मोहित व अन्य ने परिवारों सहित डा. संजीव शर्मा के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए आम में शामिल होने की घोषणा की l