
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सनातन धर्म समिति पंजाब जालंधर की तरफ से 18 जुलाई को होने वाले श्री सनातन धर्म सम्मेलन के मद्देनज़र मंदिर नाथन बगीचों जेल रोड में पं रवि शंकर शर्मा की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में होने वाले सम्मेलन के बारे में विचार-विमर्श किया गया। पं रवि शंकर शर्मा ने बताया कि वैदिक सत्य सनातन धर्म अनादि काल से चला आ रहा है । जिस तरह अदालतों में न्यायाधीश का फैसला दो लाइन का होता है और वही फैसला सभी को मान्य होता है। इसी तरह हमारे वेद ही हर बात के लिए प्रमाणित है। उन्होंने कहा कि सनातन शास्वत है इसका कभी नाश नहीं होता और भगवद्गीता सभी वेदों का सार है। उन्होंने कहा कि धर्म उसकी रक्षा करता है जो धर्म की रक्षा करते है। समाज के लिए किया गया कार्य ही धर्म है। इस अवसर पर वंदना मेहता ने भजन गाकर वातावरण कृष्णमय कर दिया। बैठक में पंडित केवल कृष्ण ने बताया कि जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि जब-जब धर्म की हानि होती है मैं धर्म की स्थापना के लिए अवतार लेता हू और दुष्ट लोगों का संहार करता हू। बता दे कि श्री सनातन धर्म सम्मेलन 18 जुलाई रविवार सुबह 10 बजे श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड़ में होगा। इस मौके पर राहुल बाहरी ने सभी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमोद मल्होत्रा , शाम सुन्दर शर्मा , सुमित कलिया , अशोक शर्मा , विनोद शर्मा , वरिंदर शर्मा , काला राजेश खन्ना , प्रवीण कोहली , राजन सोनी , राजीव शर्मा , गुलशन सभ्रवाल , सुरेश अरोड़ा , यश पहलवान , युवराज , भूषण शर्मा , बाबा जयरथ , पवन व अन्य गणमान्यों ने सम्मेलन को सफल बनाने हेतु हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।