जालंधर/लुधियाना (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब के लुधियाना में स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा ‘लाडोवाल टोल प्लाजा’ रविवार को मुफ्त होने जा रहा है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं किसान मजदूर यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर आज लोडवाल टोल प्लाजा के पुराने रेट दोबारा लागू नहीं किए तो रविवार को यह टोल प्लाजा फ्री कर दिया जाएगा। किसान ने बताया है कि वह कल इस टोल प्लाजा पर धरना लगाएंगे। बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा यह अल्टीमेटम फिलहाल सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। गौरतलब है कि राज्य का सबसे बड़ा टोल प्लाजा लाडोवाल में स्थित है जहां टोल टैक्स की दरें सितम्बर से पहले ही बढ़ाकर जनता और ट्रांसपोर्टरों के ऊपर गैर जरूरी बोझ डाल दिया है। वहीं ट्रांसपोर्टरों के एक शिष्टमंडल ने भी नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजैक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर टोल प्लाजा की बढ़ी दरें वापस लेने की मांग की है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024