
जालंधर (हितेश सूरी) : डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल की अध्यक्षता में अलावलपुर स्थित पार्टी के मुख्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत रणनीति तैयार की गई व पार्टी उम्मीदवारों की सूची पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखवीर सिंह राजधान व राष्ट्रीय उप-चेयरमैन प्रेम लाल सारसर के साथ सैंकड़ों पार्टी वर्कर बैठक में शामिल हुए। बैठक में डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल ने अपने सम्बोधन में कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी हर वर्ग के लोगो के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और हमेशा ही खड़ी रहेगी। उन्होंने बताया कि 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, जिसका अनुमान पार्टी की सदस्यता संख्या से सहज ही लगाया जा सकता है l

श्री गिल ने बताया कि आगामी चुनावों को लेकर पार्टी जल्द ही बड़ी घोषणा कर सकती है l उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से बातचीत व बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरे सामाजिक व राजनीतिक चरित्र के लोगों को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है व पार्टी में नए व सूझवान लोगों को शामिल किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी द्वारा फैसला लिया गया है कि पंजाब, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों के विभिन्न हल्कों से अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया जायेगा। श्री गिल ने पंजाब, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों के पार्टी वर्करों से फिलहाल राजनीतिक स्तर से ऊपर उठकर दलित व वाल्मीकि समाज़ के उत्थान के लिए काम करने वाले उम्मीदवार को सफल बनाने के लिए कमर कसने की अपील की है। बैठक में पार्टी के बहुत सारे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। अंत में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखवीर सिंह राजधान व राष्ट्रीय उप-चेयरमैन प्रेम लाल सारसर ने बैठक में शामिल होने वाले पार्टी वर्करों का आभार व्यक्त किया।