
जालंधर (हितेश सूरी) : कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन से बेहाल जालंधर के अपरा में 52 वर्षीय हुसन लाल नामक पेंटर ने जहर खा लिया। बताया जा रहा है की लाकडाउन के चलते काम न मिलने से वह मानसिक रूप में वह परेशान था । इसी परेशानी के चलते जब उसकी पत्नी मायके गई तो उसने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली। अपरा पुलिस चौकी ने धारा 174 CRPC के तहत कार्रवाई करने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिवार वालो के अनुसार पिछला लॉकडाउन तो कुछ जमा-पूंजी से निकल गया लेकिन अब ज्यादा तंगी हो गई थी। पुलिस के अनुसार हुसन लाल की करीब 22 साल पहले शादी हुई थी। उसकी कोई संतान नहीं थी। इसको लेकर भी वह परेशान रहता था। हालांकि कोरोना लाॅकडाउन के बाद कमाई न होने से हालात इतने बिगड़े की उसने जान दे दी l