जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने एक सराहनीय मिसाल कायम करते हुए 31 साल की सेवाएं देने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह को रिटायर होने पर उन्हें अपनी वीआईपी गाड़ी में घर तक भेजा। रिटायर्मेंट पर SI निर्मल सिंह ने यह इच्छा जताई थी कि उन्हे VIP गाड़ी पर सवार होकर घर तक छोड़ा जाए। इस बारे में पता लगते ही पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बुधवार की शाम को अपनी गाड़ी भेजी और उसे एस्कॉर्ट करने के लिए पायलट भी भेजी। जानकारी देते हुए एसीपी नॉर्थ दमनवीर सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की रिटायरमेंट थी। सब इंस्पेक्टर ने रिटायरमेंट पर इच्छा जताई थी कि वे रिटायर होने के बाद अपने गांव वीआईपी गाड़ी से जाना चाहते हैं। इसका संदेश अधिकारियों ने सीपी तक पहुंचाया। इसके बाद सीपी ने रिटायरमेंट के दिन अपनी गाड़ी व पायलट भेज कर सब इंस्पेक्टर की इच्छा पूरी की।इसके साथ सीपी ने खुद फोन करके सब इंस्पेक्टर को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भविष्य में कोई भी जरूरत हो तो वे याद कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि उन्होंने 1993 में पंजाब पुलिस जॉइन की थी। इसके बाद 31 साल विभाग के तकनीकी सहायता सेवा देते रहे हैं।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024