

जालंधर (सुमित कालिया) : पीर निगाहे वालो की याद में 21वा वार्षिक भण्डारा पृथ्वी नगर में करवाया गया। जिसमें बाबाजी के सेवादार अश्वनी राजू परिवार ने सारी सेवा की। सर्वप्रथम झंडे की रस्म अदा की गई और बाबा जी का कीर्तन करने के उपरांत बाबा जी का भंडारा लगाया गया। विधायक बावा हैनरी मुुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगवाई। विशेष तौर पर उपस्थित रहे पार्षद विशाल गिल व बोबी सोंधी ने बाबा जी का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर निष्काम बालाजी सेवा समिति के सेवादार मीना शर्मा , भूपेंद्र बिल्ला, विजय शर्मा, राजिंद्र टंडन, हरीश शर्मा, सोनिया टंडन सभी को बधाई दी और अपनी तरफ से तन मन धन से भरपूर सहयोग दिया और बाबा जी से करोना महामारी को जल्द दूर करने की अरदास की। इस अवसर पर डिम्पल, राघव, वंशिका, राजिंद्र बिट्टू, ट्विंकल, दीपक धवन, जॉनी शर्मा, मंजू, स्नेह लता व अन्य उपस्थित थे।