#PUNJAB ASSEMBLY ELECTIONS-2022BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

♦कांग्रेस प्रत्याशी राजिंदर बेरी के खिलाफ गुरुनानक पुरा वेस्ट में सड़को पर उतरे लोग,बाल्टिया रखकर की बेरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी !!
♦दूषित पानी सप्लाई व टूटी सड़कों से भड़का जनाक्रोश!!

जालंधर (स.ह.) : सेंट्रल हल्के से कांग्रेस के उम्मीदवार व निवर्तमान विधायक राजिन्द्र बेरी के खिलाफ मोहल्ला गुरु नानक पुरा वेस्ट व कमल विहार के लोगों का आक्रोश आज सड़को पर उतर आया l क्षेत्र में पीने वाले दूषित पानी की बाल्टिया सड़क पर रखकर लोगों ने राजिन्द्र बेरी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की व धरने – प्रदर्शन पर बैठ गए l लोगों ने कहा की उन्होंने पिछली बार राजिन्द्र बेरी को बहुत आशा से समर्थन दिया था पर विधायक बनने के बाद राजिन्द्र बेरी ने 5 साल उनके इलाके की तरफ मुड़ कर भी नहीं देखा। लोगों ने कहा की क्षेत्र की टूटी सड़को, खराब स्टीट लाइटों व पीने के गंदे पानी के कारण परेशान होकर कई बार राजिन्द्र बेरी को समस्याओ से अवगत करवाया गया पर राजिन्द्र बेरी ने कभी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया l परेशान लोगों ने सड़को पर रखी पीने वाले पानी की बाल्टियों में आ रही गंदगी दिखाते हुए कहा की काफी महीनों से इलाके में पीने का पानी बहुत गंदा आ रहा है l जिससे कभी भी कोई बड़ी बीमारी इन क्षेत्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है l लेकिन बार-बार राजिन्द्र बेरी और नगर निगम के अधिकारियों को शिकायतें करने बावजूद मामले का कोई हल नहीं निकल सका। धरने पर बैठे मोहल्ला निवासियों ने कहा की राजिन्द्र बेरी की नज़रअंदाजी से परेशान मुहल्ला निवासियों ने इकट्ठे होकर यह फैसला लिया है कि इस बार चुनावों में राजिन्द्र बेरी का पूरी तरह बायकाट किया जाएगा। धरने पर बैठे लोग जिद पर अड़े रहे की जबतक राजिन्द्र बेरी स्वयं आकर मामले का हल नहीं करते वह धरने से उठने वाले नहीं है l लोगों ने इलाके के कांग्रेसी पार्षद मनमोहन राजू पर भी लोगों की समस्याओं पर कोई सुनवाई न करने का आरोप लगाया l धरने में राजकुमार, हरीश कुमार, डेविड, राजन शर्मा, प्रभा वालिया, रेणु, सुनीता, गीता, प्रभा वालिया, कमला रानी, राजविंदर, मंजीत कौर, रीता व रोशन देवी के इलावा भारी संख्या में मुहल्ला निवासियों ने बेेरी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!