जालंधर (स.ह.) : सेंट्रल हल्के से कांग्रेस के उम्मीदवार व निवर्तमान विधायक राजिन्द्र बेरी के खिलाफ मोहल्ला गुरु नानक पुरा वेस्ट व कमल विहार के लोगों का आक्रोश आज सड़को पर उतर आया l क्षेत्र में पीने वाले दूषित पानी की बाल्टिया सड़क पर रखकर लोगों ने राजिन्द्र बेरी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की व धरने – प्रदर्शन पर बैठ गए l लोगों ने कहा की उन्होंने पिछली बार राजिन्द्र बेरी को बहुत आशा से समर्थन दिया था पर विधायक बनने के बाद राजिन्द्र बेरी ने 5 साल उनके इलाके की तरफ मुड़ कर भी नहीं देखा। लोगों ने कहा की क्षेत्र की टूटी सड़को, खराब स्टीट लाइटों व पीने के गंदे पानी के कारण परेशान होकर कई बार राजिन्द्र बेरी को समस्याओ से अवगत करवाया गया पर राजिन्द्र बेरी ने कभी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया l परेशान लोगों ने सड़को पर रखी पीने वाले पानी की बाल्टियों में आ रही गंदगी दिखाते हुए कहा की काफी महीनों से इलाके में पीने का पानी बहुत गंदा आ रहा है l जिससे कभी भी कोई बड़ी बीमारी इन क्षेत्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है l लेकिन बार-बार राजिन्द्र बेरी और नगर निगम के अधिकारियों को शिकायतें करने बावजूद मामले का कोई हल नहीं निकल सका। धरने पर बैठे मोहल्ला निवासियों ने कहा की राजिन्द्र बेरी की नज़रअंदाजी से परेशान मुहल्ला निवासियों ने इकट्ठे होकर यह फैसला लिया है कि इस बार चुनावों में राजिन्द्र बेरी का पूरी तरह बायकाट किया जाएगा। धरने पर बैठे लोग जिद पर अड़े रहे की जबतक राजिन्द्र बेरी स्वयं आकर मामले का हल नहीं करते वह धरने से उठने वाले नहीं है l लोगों ने इलाके के कांग्रेसी पार्षद मनमोहन राजू पर भी लोगों की समस्याओं पर कोई सुनवाई न करने का आरोप लगाया l धरने में राजकुमार, हरीश कुमार, डेविड, राजन शर्मा, प्रभा वालिया, रेणु, सुनीता, गीता, प्रभा वालिया, कमला रानी, राजविंदर, मंजीत कौर, रीता व रोशन देवी के इलावा भारी संख्या में मुहल्ला निवासियों ने बेेरी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024