जालंधर : फ्लाइंग स्क्वाड एंटी क्रप्शन ब्यूरो द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर फिल्लौर मे भव्य आयोजन किया गया।
ब्यूरो के चेयरमैन कमल जोशी व स्टेट सेकटरी पंकज भण्डारी की अध्यक्षता मे आयोजित उत्सव में भगवान शिव की महिमा का उच्चारण किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनो का लंगर लगाया गया। आयोजन में कैलाश देवी, शिखा, वीनू, रवीना, नमन, विकास भण्डारी, राजीव,राजवंश कौर,कमलजीत कौर,सोनू,विशाल कुमार, मोनिका, शालू कश्यप, संगीता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।