
जालंधर (मुकुल घई) : वार्ड नंबर 55 के अंतर्गत आते इलाके ढन्न मोहल्ला में आज सीनियर सिटीजन भाजपा सैल पंजाब की तरफ से फ्री कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया l बताते चले कि कैम्प में मेडिकल टीम द्वारा 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगो का टीकाकरण किया गया। गणमान्य उपस्थित थे 28 दिन बाद दोबारा फिर से दूसरी डोज के तहत वैक्सीनेशन लगायी जाएगी। वार्ड नम्बर 55 से भाजपा उम्मीदवार रही प्रवीण कपूर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है l इस मौके पर विशेष रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया उपस्थित रहे।
श्री कालिया ने कहा कि यह लोगो की भलाई के लिए सराहनीय प्रयास है , लोगो को इस सुविधा का बढ़-चढ़ कर लाभ उठाना चाहिए l इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के प्रधान सीता राम , महामंत्री संदीप तलवाड़ , सतीश कपूर , अरुण हांडा , वार्ड नंबर 55 से भाजपा की उम्मीदवार रही प्रवीण कपूर , भाजपा नेता गुरचरण कपूर व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।