
जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर निगम तहबाज़ारी विभाग द्वारा आज शहर के अंदरूनी बाज़ारों में कार्यवाई निरंतर जारी है। यह कार्यवाई पहले भी कई बार ऐसे ही की जा चुकी है। आज की कार्यवाई ज्योति चौक , रैनक बाजार , फगवाड़ा गेट , भगत सिंह चौक से पंजपीर चौक तक की गयी। यह कार्यवाई निगम के इंस्पैक्टर हितेश नाहर व ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से की गयी।इस दौरान कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया , कईयों के चालान भी काटे गए और कईयों को चेतावनी भी दी गयी। इस दौरान न्यूज़ लिंकर्स के साथ विशेष बातचीत दौरान निगम इंस्पैक्टर हितेश नाहर ने कहा कि यह कार्यवाई आगे भी ऐसे ही निरंतर जारी रहेगी।