
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब रोडवेज (पनबस) वर्कर यूनियन की तरफ से एक विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रधान दलजीत सिंह व अन्य मुलाजिमों द्वारा फैसला लिया गया कि अगले महीने की 9, 10 व 11अगस्त को बसों का चक्का जाम किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार जनता से बहुत से वादे तो करती है पर उन्हें कभी पूरा नही करती जिसके चलते अगले महीने पंजाब रोडवेज वर्कर यूनियन की तरफ से बसों का चक्का जाम कर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और जायज मांगों को पूरा करने की अपील की जाएगी।