BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

आप के राज्यव्यापी “बिजली संवाद” अभियान के प्रति लोगों में भारी उत्साह!!
सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के वार्ड नम्बर 10 व 17 में आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने किया लोगों से बिजली विषय पर संवाद!!
डा. शर्मा ने सिद्धू के बयानों को बताया कामेडी का बंडल

जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी द्वारा अपने राज्यव्यापी बिजली संवाद अभियान के अंतर्गत लोगों को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाबियो को मुफ्त व 24 घंटे बिजली सम्बंधी पहली गारंटी को विस्तार से बताया जा रहा है l जालंधर सेन्ट्रल से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने अपने विधानसभा हल्के के वार्ड नम्बर 10 और 17 में इस सम्बंधी प्रभावशाली बैठके आयोजित की l पार्टी के राज्य प्रवक्ता व राज्य के डाक्टर विंग के सह-अध्यक्ष डा. संजीव शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थिति से संवाद करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू से सवाल किया कि क्या वह तत्काल प्रभाव से 3 रुपये प्रति यूनिट लागू करने जा रहे हैं या उनके बयान सिर्फ कॉमेडी का ही एक बंडल है। डा. शर्मा ने कहा की श्री सिद्धू को पता होना चाहिए कि पंजाब में उनकी अपनी पार्टी का शासन है और एक सत्तासीन पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष अपने आप में भी अधिकार रखता हैं।

अपनी सौम्य छवि के लिए सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के सबसे अधिक लोकप्रिय आप के संभावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने दोनो वार्डों में लगभग 300 परिवारों को अरविंद केजरीवाल द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड सौंपे l इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के बिजली संवाद अभियान से प्रभावित होकर 15 परिवार डा. शर्मा के नेतृत्व में ‘आप’ में शामिल हुए l एकत्रित जनसमूहों को सम्बोधित करने वालो में तरुणपाल सिंह, सुभाष प्रभाकर, तेजपाल सिंह आदि के नाम उल्लेखनीय है l दोनों वार्डो में आप टीम के राजीव भारद्वाज, परवीन कुमारी, यादविंदर सिंह, प्रभजोत सिंह, राजेश दत्ता , मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!