
जालंधर (हितेश सूरी) : आज जालंधर स्थित मॉडल टाउन में दिन दिहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने शॉपिंग करने आयी महिला का पुर्स स्नैच किया। बताया जा रहा है कि महिला के शोर मचाने पर एक युवक ने लुटेरे को पकड़ लिया। जबकि दूसरा लुटेरा फरार होने में सफल रहा। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने पकडे गए लुटेरे की जमकर पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों लुटेरों की पहचान जतिन मौहम्मद निवासी नकोदर व चमकोर सिंह निवासी मेहतपुर के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मौके पर आरोपी से बाइक और दातर बरामद किये गए हैं।