जालंधर (मुकुल घई) : आज जालंधर में राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के प्रधान जगजीत सिंह लक्की ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपनी टीम के साथ कुछ विषयों पर विचार-विमर्श किया। इस मौके पर प्रधान जगजीत सिंह लक्की व जिला उप-प्रधान दीपक सोई ने कहा कि त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है , इसलिए लोगो को सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों के तहत गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए , क्योकि कोरोना नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती है। श्री लक्की व श्री सोइ ने कहा कि त्योहारों के मौसम में कोरोना के संक्रमण का खतरा निश्चित रूप से अधिक है। अगर हम इस वक्त ज्यादा भीड़भाड़ करेंगे तो बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे। लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। तभी खतरे को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्थिति हमारे हाथ में हैं, सावधानी बरतने से हम कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने लोगो से मास्क , सैनेटाइज़र का सही ढंग से उपयोग करने व साथ ही वैक्सीन लगवाने की अपील की है। जिससे अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें। इस अवसर पर मैडम शबनम , मैडम गुरमीत व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024