
जालन्धर (हितेश सूरी) : प्रमुख पत्रकार, साहित्य प्रेमी व ‘जनता संसार’ मैगज़ीन के संस्थापक संपादक श्री केवल विग की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर साहित्यक-संगीतक कार्यक्रम का आयोजन विरसा विहार के आडीटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया गया। साहित्यकारों की प्रमुख रचनाओं की पेशकारी करने वालों में गायक तेजी संधू, दलविन्द्र दियालपुर, सुरिन्द्र गुलशन, सचिन बत्रा, बलविन्द्र दिलदार, रणजीत सिंह, जगदीश कटारिया आदि शामिल थे। कामेडियन डिप्टी राजा ने कोरोना महांमारी के प्रति लोगों को सुचेत करने करने के लिए कटाक्षस किये। केवल विग फाऊंडेशन के अध्यक्ष जतिन्द्र मोहन विग, जिनकी देखरेख में कार्यक्रम आयोजित हुआ, ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। समागम में पहुंचे जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के डिप्टी कमिश्रर आफ पुलिस अरुण सैनी ने श्री केवल विग को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि श्री विग ने समाज को अपनी कलम द्वारा अच्छी दिशा व सोच प्रदान की है। पंजाब के रफ़ी के नाम से प्रसिद्ध रशपाल सिंह पाल ने कहा कि श्री केवल विग की पत्रकारिता क्षेत्र में सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता, वह पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के अलंबरदार थे।
पूर्व अंबेसडर श्री रमेश चंद्र, जो समागम की अध्यक्षता कर रहे थे, ने आपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि श्री विग अपने आप में एक संस्था थे, वह प्रमुख पत्रकार के साथ-साथ एक समाज सेवक भी थे। कांग्रेसी नेता शिवकंवर सिंह संधू ने केवल विग को एक दूर अंदेश पत्रकार बताते हुए कहा कि दोआबा ने बहुत ही महान पत्रकार दिये हैं, उनमें से केवल विग प्रमुख थे। प्रो. सरिता तिवाड़ी ने केवल विग को श्रद्धांजलि भेट करते हुए उनको एक महान पत्रकार बताया, कहा कि जिनकी पुण्यतिथियां मनाई जाती हैं वो शख्सियतें अहम होती हैं। प्रैस कौंसिल आफ इंडिया के मैंबर श्री ओम् प्रकाश खेमकरनी ने धन्यवाद करते हुए किसान अंदोलन का पुरजोर समर्थन किया। सारे कार्यक्रम का संचालन गगनदीप सोंधी ने साहित्यक अंदाज़ में बाखूबी किया। बता दे कि कोरोना महामारी के मद्देनज़र इस वर्ष अवार्ड समागम नहीं किया गया। बता दे कि इस वर्ष अवार्ड समागम नहीं किया गया।