शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेले में नहीं लगेंगे लंगर,कपाट रहेगें खुले : DC
कोरोना नियमों की होगी पूरी पालना
चिंतपूर्णी (न्यूज लिंकर्स ब्यूरों) : माता चिंतपूर्णी में कोविड नियमों के चलते 9 से 16 तक आयोजित होनें वाले श्रावण अष्टमी मेले में लंगर संस्थाओं को लंगर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी l उक्त जानकारी ऊना के DC राघव शर्मा ने दी l उन्होंने कहा की मेले का आयोजन पूरे कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर किया जाएगा l श्री राघव नें कहा की पैकेट बंद खाना बांटने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी l उन्होंने श्रद्वालुओ से भी कोरोना नियमों की पालना करने की अपील की l चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेला होगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट भी खुले रहेंगे।
उन्होंने कहा कि 9 अगस्त से शुरू होने वाले श्रावण अष्टमी मेले में चिंतपूर्णी मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुला रहेगा। मंदिर के कपाट सिर्फ एक घंटे के लिए बंद रहेंगे। मंदिर मां के भक्तों की भीड़ को देखते हुए दिन-रात खुला रखा जाएगा। मेला शुरू होने से पहले वे 5 अगस्त को चिंतपूर्णी सावन मेले को लेकर बैठक करेंगे। इसमें मेले सम्बन्धी निर्णय लिए जाएंगे।