जालंधर (हितेश सूरी) : गतदिवस कंप्यूटराइज्ड लैंड रिकॉर्ड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की स्टेट लेवल कमेटी के पदाधिकारियों ने जालंधर वैस्ट के विधायक सुशील कुमार रिंकू के साथ मुलाक़ात की । इस दौरान समस्त पदाधिकारियों ने विधायक रिंकू को बताया कि अप्रैल 2020 और अप्रैल 2021 से उनका बकाया इंक्रीमेंट अभी तक पंजाब लैंड रिकॉर्ड सोसाइटी की तरफ से उनको नहीं दिया गया । उन्होंने बताया कि 2 साल का बकाया इंक्रीमेंट ना मिलने के कारण पी.एल.आर.एस. के मुलाजिमों में भारी रोष पाया जा रहा है ।
इस अवसर पर कंप्यूटराइज्ड लैंड रिकॉर्ड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से विधायक रिंकू को वित्तीय कमिश्नर (माल) पंजाब के नाम एक ज्ञापन देकर मांग की गई है कि PLRS के कर्मचारियों को पिछले 2 सालों से सालाना इंक्रीमेंट नहीं मिल रहा जिसके रोष स्वरूप कर्मचारी मजबूरन कलम छोड़ हड़ताल करने को बाध्य है l मांगपत्र में आज विधायक रिंकू के माध्यम से वित्तीय कमिश्नर (माल) के ध्यान में लाया गया है कि PLRS के समूह कर्मचारियों को पिछले दो वर्षों से वार्षिक इंक्रीमेंट जारी नहीं किया जा रहा है व न ही किसी प्रकार का कोई वित्तीय लाभ दिया जा रहा है l इससे समूह कर्मचारियों के वेतन में असुविधा हो रही है l ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि PLRS द्वारा मिलने का समय भी मांगा में गया पर अभी तक संगठन को समय नहीं दिया गया जिससे समूह कर्मचारियों में दिनों-दिन निराशा का माहौल बन रहा है l जिसके कारण समूह कर्मचारी आने वाले दिनो मे कलम छोड़ हड़ताल पर जाने को मज़बूर हो सकते है l बता दे कि PLRS को दिया जाने वाला वार्षिक इन्क्रीमैंट सोसायटी के अपने लाभ में से दिया जाता है जिससे सरकार पर इसका कोई वित्तीय भार नहीं पड़ता। सभी पदाधिकारियों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक सुशील कुमार रिंकू की तरफ से आश्वासन दिया है कि 1 महीने के अंदर-अंदर उनका 2 साल का बनता इंक्रीमेंट का बकाया सरकार से सिफारश करके PLRS के समूह कर्मचारियों को दिलाया जाएगा। इस मौके पर कंप्यूटराइज्ड लैंड रिकॉर्ड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन स्टेट कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने विधायक रिंकू का धन्यवाद किया। इस अवसर पर PLRS के पदाधिकारी सर्वश्री सतिंदर सिंह, प्रतिक सिंह, कर्णवीर सिंह, हरपिंदर सिंह , संदीप व अन्य ने विधायक रिंकू को मांग पत्र सौंपा।