BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

‘महामारी में मुनाफाखोरी पर रोक’
जालंधर में फल-सब्जियाें के Rate Fix, Fix Rate से ज्यादा पर बेचा तो केस होगा दर्ज

जालंधर (हितेश सूरी) : कोरोना महामारी में मुनाफाखोरी पर नुकेल कसने हेतु जालंधर प्रशासन के आदेश पर जिला मंडी अफसर की तरफ से अब फल-सब्जी के रेट तय करने शुरू कर दिए गए हैं। रेहड़ी पर बेचने वाला व्यक्ति इससे अधिक रेट पर बिक्री नहीं कर सकेगा। अगर ज्यादा पर बिक्री की तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला मंडी अफसर मुकेश कैले के अनुसार रोजाना इस संबंध में रेट तय कर जारी किए जाएंगे। ज्यादा रुपए वसूलने पर उनसे मोबाइल नंबर 9463639586
पर शिकायत की जा सकती है।

[highlight color=”red”]सब्जियों के आज के रेट :- [/highlight]

सब्जी – रेट/ प्रति किलो

मटर- 70-90
गोभी-15-25
गाजर-15-20
टमाटर-10-15
बैंगन -10-20
भिंडी-25-40
खीरा-10-15
टिंडा-25-40
मूली-15-20
बंद गोभी- 10-15
अदरक-50-70
लहसुन-40-60
प्याज-25-40
बींस-30-40
शिमला मिर्च-10-15
हरी मिर्च-15-20
घीया लौकी-10-20
हलवा कद्दू-10-15
करेला-20-40
नींबू-55-70
फलों के रेट

फल – रेट/प्रति किलो

सेब – 30-70
केला-36-50 (प्रति दर्जन)
अंगूर – 30-50
मौसम्मी – 30 – 60
अमरूद-10-30
तरबूज-5-10
पपीता-10-25
आम-20-50
खरबूजा-10-20
अनार- 30-70

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!