मोहाली में टोटली फ्री कोविड केयर अस्पताल आज से शरू

करतारपुर/जालंधर (संजीव अग्रवाल) : वैसे तो बहुत सारे चैरिटेबल अस्पताल बनते है मगर काम चोरीटेबल ही होते है , चैरिटेबल का नाम देकर मरीज़ों के घरवालों से मोटे पैसे ऐंठते रहते है। मरीज़ों को तो मालूम ही नहीं होता कि उनके परिवारों को चैरिटेबल के नाम पर ठगा जाता है।मगर इन सभी बातो को मात देते हुए सर्व ह्यूमनिटी सर्व गॉड चैरिटेबल ट्रस्ट (SERVE HUMANITY SERVE GOD CHARITABLE TRUST) द्वारा मोहाली में संगत के सहयोग से एक कोविड केयर अस्पताल बनाया गया है। सेक्टर 69 में बनाये गए इस अस्पताल में आज से कोविड मरीज़ों के लिए सेवाएं शरू कर दी गयी है। जिसमे कोविड मरीज़ों को बिलकुल फ्री इलाज उपलब्ध करवाया जायेगा। इन मरीज़ों के लिए फ्री खाने का भी प्रबंध किया गया है।
यहाँ तक हर बेड के साथ कोविड मरीज़ों को ऑक्सीजन सप्लाई भी बिलकुल नि:शुल्क मुहैया करवाई जाएगी। अस्पताल के बाहर बरामदें के साइड में मरीज़ों की अरदास के लिए लगातार कीर्तन करने का प्रबंध किया गया है। सेवादारों द्वारा बताया गया कि कोविड रोगियों को लाने व जाने के लिए एम्बुलेंस सेवा भी बिलकुल फ्री है। यह सभी प्रबंध देखकर यही प्रतीत होता है कि ऐसा पंजाब में पहला अस्पताल बना है जो अपने आप में एक मिसाल पेश करता है।