
जालंधर (मुकुल घई) : आज स्थानीय लाडोवाली रोड ग्राउंड में मानव क्रिकेट क्लब और मॉडल हाउस क्रिकेट क्लब के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच हुआ। टॉस जीतकर मानव क्रिकेट क्लब के कप्तान सनी सहोता ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इस दौरान मानव क्रिकेट क्लब ने 248 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। मानव क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रवीण ने 30 रन , लवलीन ने 44 रन , राजन ने 20 रन , सुखप्रीत सिंह लाडी ने 74 रन व नानू ने 34 रन बनाकर नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछे करने उतरा मॉडल हाउस क्रिकेट क्लब केवल 110 रन ही बना सका। मानव क्रिकेट क्लब की तरफ से दीपक बहल ने 2 विकेट , बाबू सई ने 3 विकेट , सनी सहोता ने 2 विकेट व सनी हंस ने 2 विकेट लिए। इस तरह रोमांचक मुकाबले में मानव क्रिकेट क्लब ने मॉडल हाउस क्रिकेट क्लब पर जीत हासिल की।