
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश भर में RC और DL की प्रिंटिंग का काम चंडीगढ़ में शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन स्टेट ट्रांसपोर्ट कंमिशनर डा. अमरपाल सिंह की तरफ से जारी निर्देशों के चलते RTA सोमवार शाम तक जिले से सम्बंधित ड्राइविंग लाइसैंसो की अप टू डेट प्रिंटिंग का काम करेगा। इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए सेक्रेटरी आर.टी.ए. बरजिंदर सिंह ने कहा कि विगत 2 दिनों में विभाग ने करीब 1500 लाइसैंसो की प्रिंटिंग का काम निपटा दिया है और सोमवार तक के लाइसैंसो को अप्रूवल देकर उनकी प्रिंटिंग भी यहाँ कर दी जाएगी। इससे उन लोगो को भारी राहत मिलेगी जिनके पिछले दिनों कार्यालय में प्रिंटिंग का काम बंद होने के कारण उन्हें लाइसैंस नहीं मिल पा रहे थे। वही अब वाहनों की रजिस्ट्रेशन की प्रिंटिंग का काम चंडीगढ़ में ही होगा।