
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये गए विशेष अभियान के तहत जालंधर की सीआईए-1 की पुलिस पार्टी को आज उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब उनके द्वारा पुल गंदा नाला लैदर काम्प्लेक्स से एक व्यक्ति को 430 ग्राम गांजा व ड्रग मनी 25000 रूपए सहित काबू किया गया। बता दे कि 15 मई को सीआईए-1 जालंधर की टीम पुल गंदा नाला लैदर काम्प्लेक्स जालंधर पर गश्त दौरान संदिग्ध लोगो की जांच कर रही थी , इसी बीच A-ONE ढाबा नज़दीक लैदर काम्प्लेक्स रोड जालंधर से एक युवक अपने कंधो पर पिठू बैग टांगें दिखाई दिया। बता दे कि पुलिस पार्टी को देखते ही युवक घबराकर भागने लगा। पुलिस द्वारा उससे 430 ग्राम गांजा व ड्रग मनी 25000 रूपए बरामद करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR नंबर -105 dated 15/21 under section 20-61-85 NDPS ACT , थाना बस्ती बावा खेल में मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी पवन ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र 28 वर्ष की है। और वह शादीशुदा है। आरोपी ने यह भी बताया कि वह करीब 3-4 महीने से गांजा बेचने का धंधा कर रहा है।