
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब लाडोवाली रोड से दलित महासभा पंजाब के प्रधान राम मूर्ति के नेतृत्व में विशाल भव्य संध्या फेरी निकाली गयी, जिसमे सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और संध्या फेरी के माध्यम से श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं का गुणगान भजनों से किया गया। इस दौरान दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी ने संध्या फेरी मार्ग में स्वागती मंच लगाकर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम मे विशेष तौर पर पार्षदपति अश्वनी ढंड शामिल हुए। इस मौके पर सभा के प्रधान राम मूर्ति ने सभी शहरवासियों को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए पार्षदपति अश्वनी ढंड, प्रधान जोगिन्दर सैनी सहित समूह दुकानदारों को बाबा जी का आशीर्वाद सिरोपा भेंट करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन डा. टी.एस रंधावा, उप-चेयरमैन अंकित अग्रवाल, महासचिव सुदेश गुप्ता, उप-प्रधान जसप्रीत थांडी, कैशियर सुमित गुप्ता, सुरेश मरवाहा, सचिव पवन काला, प्रजय शर्मा, दीनबंधु गुप्ता, गौरव बब्बर, राज बब्बर, हरीश गुप्ता, रमित, हरमिंदर भोगल, मुकेश कालिया, राकेश कालिया, शैंकी, विक्की, अनिल अरोड़ा, गणेश कुमार, बलजीत भाटिया, गुलशन व अन्य उपस्थित रहे।