
जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंदर केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को पार्टी में शामिल करवाया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस बार जालंधर से ‘आप’ का एम.पी ही होगा और बहुत जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। सीएम मान ने आगे कहा कि सर्वे करवा रहे है उसके बाद ही उम्मीदवार का नाम ऐलान किया जाएगा।