वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के तीसरे दिन आयोजित हुए मैचों में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स व शमिल मेनन की कप्तानी में बीएम टाइल्स वारियर्स ने शानदार जीत हासिल की ; सिविल सर्जन डा. गुरमीत लाल, प्रधान पंकज चड्ढा, सरपंच मलकीत सिंह व अन्य विशेष पर रहे उपस्थित : वरुण कोहली
जालंधर (हितेश सूरी) : गतरात्रि वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के तीसरे दिन ‘जुनेजा वॉरियर्स’ और ‘करतार वॉरियर्स’ एवं ‘साईं वॉरियर्स’ और ‘बीएम टाइल्स वारियर्स’ के बीच में जबरदस्त मुकाबला हुआ। वॉरियर्स एनजीओ ग्रुप के अध्यक्ष वरुण कोहली के नेतृत्व में T-BLOCK GROUND, 66 फीट रोड, जालंधर हाइट्स में बहुत धूम-धाम से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर पीएनबी सर्कल कार्यालय के एजीएम संजय कुमार, चीफ मैनेजर आनंद कुमार, सिवल सर्जन डा. गुरमीत लाल, श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा, सुभाना पिंड के सरपंच मलकीत सिंह, पुलिस अधिकारी बब्बल पहलवान, चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा, उप-प्रधान आरुष चड्ढा, रजनीश शैंटी, संदीप शर्मा, अमित टोनी व अन्य गणमान्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान वरुण कोहली ने बताया कि 4 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 4 टीमें चैंपियनशिप खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें कुल 44 खिलाड़ी मैदान पर अपना कौशल प्रदर्शित कर रहे है। वही तीसरे दिन आयोजित हुए मैच बहुत रोमांचक रहे। उन्होंने बताया कि पहला मैच ‘जुनेजा वॉरियर्स’ और ‘करतार वॉरियर्स’ के बीच हुआ, जिसमे जुनेजा वॉरियर्स ने दविंदर सैनी की कप्तानी में शानदार जीत हासिल की और वही ‘साईं वॉरियर्स’ और ‘बीएम टाइल्स वारियर्स’ के बीच दूसरा मैच हुआ जोकि शमिल मेनन की कप्तानी में बीएम टाइल्स वारियर्स ने मैच जीत लिया। बता दे कि फाइनल मैच कल 8 दिसंबर को साई वॉरियर्स और जुनेजा वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर दविंदर सैनी, विशाल चड्ढा, शमिल, नितिन पुरी, संजीव अरोड़ा, अनु बजाज, अंकुर सहगल, संजीव आहूजा, विकास शर्मा, बॉबी रतन, अमित, गगनदीप सिंह, संजीव कलसी और मिश्रा जी इत्यादि उपस्थित रहे।