
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने मंगलवार की शाम को खुदकुशी कर ली। पुलिस ने छात्र के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। वहीं, छात्र की आत्महत्या के बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने मंगलवार रात को जमकर प्रदर्शन किया है। फगवाड़ा के डीएसपी जसप्रीत सिंह ने कहा कि कपूरथला पुलिस का कहना है कि हमें 20 सितंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बी डिजाइन के प्रथम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली। हम मौके पर पहुंचे और एक सुसाइड नोट बरामद किया। जिसमें व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आगे की जांच जारी है।