जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की अध्यक्षता में एम.जी.एन विद्यालय में ‘सहयोग अभियान’ का शुभारंभ किया गया। बता दे कि सहयोग अभियान का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच अच्छा आपसी तालमेल बनाना है। इस दौरान संकल्प वैलफेयर सोसाइटी के पुनीत खन्ना सहित समूह पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा को तुलसी का पौधा भेंट करते हुए कहा कि ‘सहयोग अभियान’ पुलिस और जनता के बीच मधुर और मजबूत संबंध बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस व जनता के आपसी सहयोग से अपराधों में काफी कटौती होगी।श्री खन्ना ने कहा कि इस कार्य में सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनितिक, व्यापारिक एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सहयोग भी आवश्यक है। कार्यक्रम में श्री पुनीत खन्ना ने सभी को वातावरण के प्रति जागरूक भी किया । कार्यक्रम में शामिल हुए शहर के प्रमुख संस्थानों के पदाधिकारियों ने इस अभियान को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करने की सहमति बनायीं है और पुलिस प्रशासन ने भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने सभी संस्थानों का आभार व्यक्त करते हुए ‘सहयोग अभियान’ का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में एडीसीपी तेजबीर सिंह व एसीपी निर्मल सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर संकल्प वैलफेयर सोसाइटी के सुधीर सहगल, डा. अमित, जसबीर सिंह, अजयपाल सिंह, बलदेव कुमार, राजीव कुमार भगत, उत्तम चड्ढा, कुलविंदर सिंह जोली बेदी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025