
चंडीगढ़/मलेरकोटला (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर बड़ा ऐलान किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला को पूर्ण रूप से जिला बनाने की घोषणा की है। इसी के साथ ही उन्होंने मलेरकोटला में एक नया सरकारी मेडिकल कॉलेज, लड़कियों के लिए एक सरकारी कॉलेज और नए बस अड्डे का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही मलेरकोटला के डीसी की नियुक्ति भी जल्द होगी। अब पंजाब में 23 जिले हो गए हैं।