
होशियारपुर (अमित शर्मा) : आज सुतेहरी रोड पर रिलायंस मॉल के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने टी.वी पर प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों के कारण विरोध किया । विरोध में किसानों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए ताली व थाली बजायी और कहा कि हम प्रधानमंत्री के मन की बात तब तक नही सुनेंगे जब तक वो हमारे मन की बात सुनते हुये केंद्रीय कृषि बिल को वापिस नही लेते । इस मौके पर हरबंश सांघा, एस. पी. शर्मा, राजिंदर सिंह, दिलबाग सिंह कारी, दलवीर सिंह, परमजीत सिंह, हरगुंदीप सिंह, कुलजीत कौर, बलविंदर सिंह बैंस के साथ बड़ी संख्या में आजाद किसान कमेटी के लोग उपस्थित रहे ।