
जालंधर (हितेश सूरी) : आगामी 2022 विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे है , वैसे-वैसे अलग-अलग राजनेताओं द्वारा राजनितिक गतिविधिया तेज़ की जा रही है। सेंट्रल हलके से यूथ कांग्रेस के महासचिव व युवा नेता चिराग सिक्का ने कहा कि इलाका MLA बेरी साब एक नरम स्वभाव के विधायक है, व हल्के के हर वर्ग में उनका अच्छा जनाधार है l श्री सिक्का ने कहा कि यूथ कांग्रेस व इलाका निवासियों के सहयोग से MLA बेरी साब को दोबारा जीत दिलाएंगे व उन्हें विधायक ही नहीं बल्कि कैबिनेट में मंत्री पद दिलाएगें । श्री सिक्का के अनुसार कि MLA बेरी साब ने अपने पूरे हल्के में बहुत सारे विकास कार्य किये है, उन्होंने हल्के के लोगो से किये हर वादे को पूरा किया है और जो वादे रह गए है उन्हें भी चुनावो से पहले पूरा करने का प्रयास करेंगे। युवा नेता चिराग सिक्का ने समूह हल्का निवासियों को अपील की है कि वह MLA बेरी साब का साथ देकर उन्हें दुबारा सेवा का मौका दे l